जब से मुख्य सेवक बना, ले रहा जनहित के फैसलेः धामी
सीएम ने किया मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना का शुभारंभ
शिखर हिमालय डेस्क
पीठसैंण। वीर चंद्रसिंह गढ़वाली की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से उन्होंने बतौर मुख्य सेवक अपनी जिम्मेदारी निभानी शुरू की है तभी से सरकार जनहित के फैसले ले रही है। युवाओं को रोजगार के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। कहा सरकार जो घोषणा करेगी, उनका शासनादेश भी जारी होंगे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को नमन किया। कहा कि हमें गर्व है कि हम आज वीर चंद्रसिंह गढ़वाली को याद कर रहे हैं। उनका जीवन भी देश और समाज के लिए समर्पित रहा।
धामी ने अपनी सरकार के बारे कहा कि विभागों में रिक्त 24000 पदों की भर्ती का कार्य 15 अगस्त से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिलों में रोजगार कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य में लंबे समय बाद चार धाम यात्रा शुरू हुई है, ऐसे में यात्रियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए सरकार कार्य कर रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 119 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया। ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया गया।
इसबीच मुख्यमंत्री ने ’मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना का शुभारंभ किया। कहा कि राज्य के समस्त 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक ओपन जिम (मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर) खोला जाएगा। वीर चंद्रसिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा।