Uttarakhand Election 2022: आज पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत का एक और वीडियो वायरल है। इस वीडियो में हरक सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से एक भावुक अपील की है। उन्होंने जहां जनता से कांग्रेस के लिए पूर्ण बहुमत मांगा, वहीं भाजपा को तोड़फोड़ पर विश्वास करने वाली पार्टी बताया। बोले- कर्नाटक और मध्यप्रदेश वाली स्थिति पैदा न हो, इसलिए कांग्रेस को पूरा बहुमत जरूरी है।
आज हरक सिंह रावत ने एक मीडिया के एक सवाल पर अपने दिल की बात सामने रखी। दावा किया कि इसबार उत्तराखंड में कांग्रेस पूरे बहुमत से सरकार बनेगी। कहा कि उत्तराखंड की तरक्की तभी करेगा। वरना यहां भी कर्नाटक और मध्यप्रदेश जैसी स्थिति हो सकती है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का तोड़फोड़ करने में ज्यादा विश्वास है।
यह भी कि 2016 में भाजपा ने तोड़फोड़ का सारथी हमें बनाया था। कहीं कोई और सारथी न बने, इसलिए पूरे प्रदेश के अपने भाई बहनों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं, कि मैने पिछले 30-35 साल में मैंने आपकी जो भी सेवा की है। चाहे लखनऊ या उत्तराखंड में… मेरे दरवाजे पर कभी कोई आया, मैंने उससे कभी नहीं पूछा कि तुम कहां के रहने वाले हो? मेरी विधानसभा क्षेत्र के नहीं हो, किस जाति के हो? किस धर्म के हो? उसकी कोई समस्या थी, तो मैंने दिल से जितना हो सकता था, उसका समाधान किया।
हरक सिंह ने कहा कि इसलिए मैं हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं, कि आपका ये बेटा, आपका ये भाई आपसे प्रदेश में लाने के लिए आशीर्वाद मांग रहा है।