Education Department Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा महकमे में चार बिंदुओं पर आधारित रिटायरमेंट प्लान की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत ऐसे शिक्षकों का ब्यौरा तलब किया गया है, जो गंभीर बिमारी के कारण शारीरिक तौर पर अक्षम हो चुके हैं।
शिक्षा निदेशालय ने अधीनस्थ अधिकारियों को जिलास्तर पर रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए सीईओ, डीईओ, बीईओ और उपशिक्षा अधिकारी चार बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसमें 10 साल की सेवा का रिकार्ड, गैरहाजिरी, बीमारी की वजह से शारीरिक अक्षमता, अनुशासनात्मक कार्यवाही के बिंदू शामिल हैं।
बता दें कि शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गंभीर रूप से बीमार ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं, जिनकी 20 साल की सेवा पूरी हो चुकी है। ताकि उनके वित्तीय लाभ भी सुरक्षित रहें
माना जा रहा है कि जबरन रिटायरमेंट की इस प्रक्रिया से विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता भी खुलेगा। इसके बाद शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू होने की उम्मीद है।