
Earthquake in Uttarakhand: भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज आए भूकंप ने उत्तरकाशी के साथ ही देहरादून शहर को भी थर्रा दिया। देहरादून के अलावा राज्य के अन्य कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
रविवार सुबह करीब 8:33 बजे देहरादून, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, टिहरी और मसूरी में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर करीब 4.7 मैग्नीट्यूड के इस भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर था।
खासबात कि इससे पहले आए भूकंपों की जमीन से नीचे की गहराई 10 किमी. या इससे अधिक रही, जबकि आज सुबह आए भूकंप का केंद्र जमीन से महज 5 किमी. नीचे था। बताया जा रहा है कि टिहरी में भूकंप की तीव्रता 4.5 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।