उत्तराखंडखेल

Dream 11: बदली फौजी की किस्मत, जीते 1 करोड़

Indian Soldier won 1 crore: कब किसकी किस्मत चमक जाए, कहना मुश्किल होता है। मगर,  Dream 11 Fantasy League ऑनलाइन गेम भारतीय सेना के एक जवान के लिए सच में किस्मत का गेम चेंजर ही साबित हुआ है। Dream 11 फैंटेसी ने जवान को रातों रात करोड़पति बना दिया। इस खबर के बाद फौजी के परिवार से लेकर गांव और जिले में खुशी की लहर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खेल पर आधारित ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 फैंटेसी में भारतीय सेना में कार्यरत उत्तराखंड के जवान का दांव लग ही गया। जनपद चमोली में घाट विकासखंड की ग्राम पंचायत कनोल निवासी जसपाल सिंह रावत ने ड्रीम 11 के प्लेटफार्म पर अपनी पसंद की क्रिकेट टीम बनाई। टीम को सर्वाधिक प्वाइंट्स मिले तो फौजी का भाग्य ही चमक गया। जसपाल ने इस फैंटसी लीग में 1 करोड़ रुपये जीते हैं।

आर्मी मैन जसपाल के परिवार से लेकर गांव और जिले में खुशी की लहर है। जवान के परिवार को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है। थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी फौजी को बधाई दी है। शाह ने ही जसपाल के भारतीय सेना में कार्यरत होने की बात भी बताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button