उत्तराखंड

Power Cut पर धामी नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार

बोले- बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं, संकट का जल्द निकालें समाधान

Power Crisis in Uttarakhand: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि जब बिजली संकट के हालात पैदा हो रहे थे तो उसके समाधान के प्रयास क्यों नहीं किए गए। सीएम ने संबंधित महकमों को बिजली संकट से निपटने के लिए त्वरित कार्यवाही करने को कहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बिजली संकट को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समस्या का जल्द तलाशा जाए। कहा कि सचिव ऊर्जा, यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल क्या कर सकते हैं, जल्द इसकी रिपोर्ट उन्हें और मुख्य सचिव को दी जाए।

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जब औद्योगिक क्षेत्रों और प्रदेश में बिजली संकट की शुरुआत हो रही थी, तब इसके लिए समुचित इंतजाम क्यों नहीं किए गए। उन्होंने अधिकारियों के आधी अधूरी तैयारियों के साथ बैठक में आने पर भी नाराजगी जाहिर की। कहा कि अधूरी तैयारी के साथ बैठक में न आए। सीएम ने अधिकारियों को ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा की अगली बैठक में पूरी तैयारी और समस्या के समाधान की योजना के साथ आने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधिकारी कार्य संस्कृति में सबसे पहले व्यावहारिकता लाएं। प्रदेश का विकास हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। कहा कि राज्य में सोलर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जाए। कहा कि बिजली चोरी की शिकायतें आ रही हैं। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक उरेडा एवं अपर सचिव रंजना राजगुरू, अपर सचिव इकबाल अहमद, एमडी यूपीसीएल अनिल यादव, एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button