Uttarakhand: कोरोना की बढ़ी रफ्तार, आज केस 200 के पार

Corona: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। आज राज्य में संक्रमण के सबसे अधिक 201 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 117 केस देहरादून जनपद में मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 2310 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें 201 पॉजिटिव मिले। आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले 117 देहरादून जनपद में सामने आए है।
प्रदेश में 201 नए केसों के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 894 पहुंच चुकी है। संक्रमण दर भी बढ़कर 10.78 फीसदी हो गई है। जबकि रिकवरी दर 95.21 प्रतिशत है।
देहरादून के अलावा नैनीताल में 37, उधमसिंहनगर में 13, हरिद्वार में 12, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा और चंपावत में 4-4, पिथौरागढ़ में 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 और चमोली व टिहरी गढ़वाल में 1-1 मामला सामने आया है।