उत्तराखंड

सीएम धामी ने अगलाड़ क्षेत्र को दी ₹126 करोड़ की सौगात

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परोगी (अगलाड़) में आयोजित अठजूला मेले के दौरान ₹126.58 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की घोषणा भी की।


सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अठजूला मेले में क्षेत्र के विकास संबंधी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया। कहा कि ऐसे मेले गांवों को जोड़ने का काम करने के साथ लोकसंस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा इगास पर्व पर अवकाश घोषित किया गया।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। अधिकारियों को सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मूलमंत्र पर कम करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड को 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिए सभी प्रदेशवासियों का सहयोग लिया जा रहा है।


इसबीच विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने भी जनसभा में विचार रखे। मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button