Uttarakhand: सीएम धामी ने किसानों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

Dehradun News: देहरादून। भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर पर सीएम ने किसानों को हरसंभव सुविधा देने की बात कही।
सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के दौरान भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। कहा कि उत्तराखंड की ज़्यादातर आबादी कृषि और इससे जुड़े कार्यों पर निर्भर है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। कृषि, बागवानी के साथ औषधीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को ₹3 लाख रुपये और महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान, प्रवक्ता चौधरी धर्मेन्द्र मलिक, रवीन्द्र सिंह राणा, सलविन्द्र सिंह कलसी, राजबीर सिंह, विक्रम सिंह गोराया, कर्मजीत सिंह और जगपाल सिंह मौजूद थे।