मुगल गार्डन का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

Mughal Garden Renamed : केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल दिया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस वर्ष 31 जनवरी 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान खुला रहेगा। जबकि हर सोमवार को यह बंद रहेंगे। साथ ही उद्यान आठ मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेगा। इस दौरान वीजिटर यहां पर मौजूद खूबसूरत फूलों का आनंद ले सकेंगे।
मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है। इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं।
केंद्र सरकार ने बीते साल दिल्ली के प्रतिष्ठित ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया था। केंद्र का कहना है कि इन चीजों के नाम में बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने का प्रयास है।