
By Election Badrinath & Mangalore Assembly : देहरादून। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।
बता दें कि जनपद हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन और बदरीनाथ सीट विधायक राजेंद्र भंडारी के त्यागपत्र के कारण खाली हो गई थी। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने मीडिया सेंटर सचिवालय में उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने बातया कि उपचुनाव प्रक्रिया 14 जून को अधिसूचना शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून रखी गई है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून तय की गई है। विधानसभा उप चुनाव के लिए दोनों ही सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 13 जुलाई की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई तक रहेगी। बताया कि बदरीनाथ विधानसभा सीट में 210 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। यहां 01 लाख 02 हजार 145 मतदाता व 2566 सर्विस मतदाता है। वहीं, मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इस सीट पर 01 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं।
उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की ब्रीफिंग में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद थे।