
Car Accident: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रमाड़ी में एक वैगनॉर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल एक बच्चे और एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को एसडीआरएफ के बागेश्वर स्थित नियंत्रण कक्ष को रमाड़ी में कार हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर वैगनॉर कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी मिली। टीम ने दो घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। कार में 6 व्यक्ति सवार थे। वहीं, एक पुरुष और 3 महिलाओं के शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतकों का विवरण
1- दरपान सिंह (60) पुत्र दान सिंह निवासी बिन्दुखत्ता।
2- लाली देवी (55) पत्नी खुशाल सिंह निवासी चेटानगड
3- गोपुनी देवी (62) पत्नी गोपाल सिंह निवासी चेटानगढ़
4- आनुली देवी (50) पत्नी पान सिंह निवासी भनार
घायलों का विवरण
1- ज्योति (04) पुत्री गंगा सिंह निवासी चेटानगढ़
2- पुष्पा देवी (32) पत्नी बलवत सिंह निवासी चेटानगढ़