
रायवाला/ऋषिकेश 20 मार्च 2024: सत्य साई संजीवनी अस्पताल में प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर और एसबीआई कार्ड के एमडी अभिजीत चक्रवर्ती ने 30 बेड की महिला चिकित्सा सुविधा के साथ 05 बेड के शिशु सघन चिकित्सा वार्ड का शुभारंभ किया।
बुधवार को सत्य साई संजीवनी अस्पताल में नीकु वार्ड के शुभारंभ पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मभूषण सुनील गावस्कर ने कहा कि जरूरतमंद माता व शिशु की सेवा का अवसर मिलना किसी पुण्यफल से कम नहीं है। कहा कि सत्य साईं संजीवनी अस्पताल मानव सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।
श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि 30 बेड की मान्यता के साथ गर्भवती महिलाओं की सेवा के लिए अस्तपाल का विस्तार किया गया है। जल्द ही गर्भस्थ शिशु की ह््रदय स्थिति की जांच के लिए फिटल ईको स्क्रीनिंग की निःशुल्क सेवा भी शुरू की जाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक कार्ड के एमडी व सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा अस्पताल के साथ मानव सेवा का अवसर प्राप्त होने पर एसबीआई कार्ड परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रणति दास ने अस्पताल के गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अंजली शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के साथ श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्युमनएक्सीलेंस के चांसलर बी नरसिम्हा मूर्ति, एसबीआई की सीपीओ अनिता रिचर्ड संतुमायरा, एसबीआई कार्ड की सीएसआर हेड सीमा तिवारी ने हॉस्पिटल में जन्मे शिशुओं व पलवल स्थित हॉस्पिटल में हृदय का निःशुल्क इलाज कराकर स्वस्थ हुए बच्चों को उपहार प्रदान किए।
मौके पर ट्रस्ट अधिकारी गौरव भारद्वाज, प्रोफेसर एसएन तिवारी, डॉ अमिता पुंडीर, एचआर ऋतु थपलियाल, उषा रतूड़ी, भूपति मिश्रा आदि मौजूद रहे।