Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जब BJP और Congress संभावित दावेदारों के नामों को लेकर चर्चा ही कर रहे हैं, तब उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने 16 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। यूकेडी इसबार 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कह रही है।
UKD की पहली सूची में देवप्रयाग से दल के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट चुनाव लड़ेंगे। जबकि पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी द्वाराहाट, पत्रकार शिवप्रसाद सेमवाल डोईवाला, मोहन काला श्रीनगर, उषा पंवार धनौल्टी, एपी जुयाल लैंसडाउन, भानु प्रकाश जोशी अल्मोड़ा, मनोज डोबरियाल काशीपुर से प्रत्याशी होंगे।
वहीं शांतिप्रसाद भट्ट यमकेश्वर, गजपाल सिंह रावत केदारनाथ, अनिल डोभाल रायपुर, मोहन सिंह असवाल ऋषिकेश, अनिरूद्ध काला देहरादून कैंट, विरेंद्र सिंह रावत चौबट्टाखाल, उर्मिला मेहर टिहरी और जीवन सिंह नेगी किच्छा से चुनाव मैदान में उतरेंगे।