उत्तराखंड
Breaking: समान नागरिक संहिता पर एक गीत भी लॉन्च
विमोचन पर सीएम धामी बोले- गीत आमजन को करेगा जागरूक

देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर अब एक गीत ‘आ रहा है यूसीसी’ ( Aa Raha Hai UCC) भी लॉन्च हो गया। गीत को भूपेंद्र बसेड़ा ने लिखा और गया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस गीत का विमोचन किया।
राकेश भट्ट द्वारा संगीतबद्ध ‘आ रहा है यूसीसी’ गीत के जरिए समान नागरिक संहिता के लाभ और प्रभावों को बताया गया है। हिंदी में भूपेंद्र बसेड़ा के लिखे और स्वरबद्ध इस गीत की लॉन्चिंग पर सीएम धामी ने टीम को बधाई दी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गीत से आम लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। प्रसार प्रचार की दृष्टि से भी गीत महत्वपूर्ण है। मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद रही।