आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे CM, जिलाधिकारियों से जाने हालात

CM In Disaster Room : देहरादून। उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे। सीएम ने फोन पर जिलाधिकारियों से प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हालातों की जानकारी ली। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के कारण आपदा जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड पर रहे। आपदा की स्थिति में लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। जनपदों में खाद्य सामग्री, दवाइयों और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। बिजली, पानी, सड़क बाधित होने पर उन्हें जल्द से जल्द सुचारू किया जाए।
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को जनपद हरिद्वार के लक्सर, खानपुर और राज्य के उन हिस्सों में जहां कम बारिश के बाद भी जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएम ने उन्हें जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा।
इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा तैनात फोर्स के बारे में भी जानकारी हासिल की। मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा, अपर सचिव सविन बंसल, एसीईओ आपदा प्रबंधन रिद्धिम अग्रवाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।