देहरादून। उत्तराखंड में आज भी कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के केस साढ़े चार हजार के पार रहे। आज प्रदेश में 4759 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जबकि 7 लोगों की मौत अलग-अलग अस्पतालों में हुई। वहीं 2712 लोग ठीक होकर घर भी लौटे। अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 28907 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चंपावत में 112, चमोली में 243, देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी गढ़वाल में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी गढ़वाल में 108, उधमसिंह नगर में 395, और उत्तरकाशी में 70 केस पाए गए। इस तरह राज्य में नए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर के 396674 हो गया है। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 7475 पहुंच गया है।
आज एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में एक, इंद्रेश हॉस्पिटल में चार और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के चलते हुई है।