Breaking News: CM योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराने के चलते में रविवार को वाराणसी (Varanasi) पुलिस लाइन में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। योगी दो दिवसीय दौरा पूरा कर लखनऊ लौट रहे थे। बाद में वे स्टेट प्लेन से राजधानी के लिए रवाना हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी आदित्यानाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मद्देनजर वाराणसी के दो दिनी दौरे पर पहुंचे थे। दौरे की समाप्ति के बाद आज उन्होंने लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। पुलिस लाइन से उनके हेलीकॉप्टर ने सुबह 9.12 बजे उड़ान भरी। लेकिन पांच मिनट बाद ही पायलट ने वापस पुलिस लाइन में चॉपर को आपात स्थिति में सुरक्षित लैंड कराया।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार सीएम के हेलीकॉप्टर से पक्षी के टकराने के कारण आपात स्थिति में लैंडिंग हुई। सीएम योगी के सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद सीएम योगी को कड़ी सुरक्षा के बीच कार से सर्किट हाउस ले जाया गया। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकले। बाबतपुर ने वह स्टेट प्लेज के जरिए लखनऊ रवाना हुए।
इससे पूर्व दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी ने वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही कई जगह निरीक्षण भी किया। इसबीच उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।