Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की सियासत में पूर्व सीएम हरीश रावत की अपनी अलग शख्सियत है। राज्य के मसलों पर वह जहां अपने विपक्षियों को कटघरे में खड़ा करने से नहीं चूकते, वहीं अच्छे कामों पर शाबासी देने से भी नहीं हिचकते हैं। यही बात उन्हें अन्य राजनितिज्ञों से अलग दर्शाती है। उन्होंने एक ताजा मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर िंसह धामी को सार्वजनिक तौर पर शाबासी दी है।
बता दें कि पांच अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के दौरान राज्य की जरूरतों से उन्हें अवगत कराया। इसी क्रम में उन्होंने जौलिंगकांग के मध्य, सिपु से तोला और मिलम से लप्थल के बीच टनलों के निर्माण का पीएम से आग्रह किया था।
अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक के अपने अधिकृत पेज पर सीएम धामी के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने शाबासी के साथ अपनी बात शुरू की है। कहा कि ‘शाबाश, बहुत अच्छी खबर। अब मिलम और मलारी, टनल से जुड़ जाएंगे। जोहार घाटी और नीती घाटी या मलारी घाटी कुछ भी कह लीजिए। यदि ये घाटियां, टनल से जुड़ती हैं तो इससे सीमांत क्षेत्र के लिए एक बड़ा वरदान होगा।
हरदा ने बताया कि राज्य में 18 टनल ऐसे हैं जो पहाड़वासियों के जीवन और यात्राओं को सुगम बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। साथ ही उन्हांने यह भी कहा कि यह सब बिना केंद्र की मदद के संभव नहीं है। हरदा ने यह पोस्ट पुष्कर सिंह धामी को भी टैग की है।