Ukraine: रूस ने इसलिए किया सीजफायर का ऐलान
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के 10वें दिन एक अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि रूस ने आज से सीजफायर का ऐलान कर दिया हैं। सीजफायर तब तक जारी रहेगा, जब तक यूक्रेन में फंसे नागरिक निकाल नहीं लिए जाते हैं। रूस इसके बाद फिर से यूक्रेन पर हमले कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन और रूस के बीच जंग को लेकर अब तक दो दौर की बातचीत हो चुकी है, जो कि बेनतीजा रही। तीसरे दौर की बातचीत की बात भी सामने आ रही है। हालांकि रूस ने बीते 10 दिनों में यूक्रेन की राजधानी कीव से लेकर प्रमुख शहरों में लगातार हमले जारी रहे। यहां तक कि यूक्रेन के एक परमाणु संयत्र को भी उसके द्वारा कब्जे में लेने की खबरें हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि रूस ने आज यूक्रेन में फंसे लोगों की खातिर सीजफायर का ऐलान किया है। बता जा रहा है कि रूस तब तक यूक्रेन पर हमले नहीं करेगा, जब तक कि सभी नागरिक सुरक्षित नहीं निकाल लिए जाते हैं। रूस के इस फैसले से दूसरे देशों के नागरिकों के सुरक्षित लौटने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।