हाईकोर्ट के फैसले से दौड़ेगा व्यापार: टुटेजा
चारधाम यात्रा से रोक हटने पर व्यापारी वर्ग भी खुश

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। उच्च न्यायालय की ओर से चारधाम यात्रा के संचालन की अनुमति जारी किए जाने का तीर्थक्षेत्र के व्यापारियों ने भी स्वागत किया है। उन्होंने अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसका लाभ यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश के व्यापारियों को भी प्राप्त होगा।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की युवा इकाई के अध्यक्ष शिवम टुटेजा ने कहा कि चारधाम यात्रा कोरोना महामारी की वजह से बाधित होने का प्रभाव व्यापार पर भी पड़ा। लिहाजा, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा का संचालन करने की अनुमति जारी की है। इससे सिर्फ यात्रा पर निर्भर निजी परिवहन व्यवसायी ही नहीं, बल्कि तीर्थ क्षेत्र के व्यापारी भी खुश हैं।
टुटेजा ने कहा कि कोरोना संकट काल में आर्थिक विपदा से जूझ रहे ऋषिकेश क्षेत्र के व्यापार को इससे खासा लाभ होगा। यात्रियों की आमद होने से नगर क्षेत्र का व्यापार भी एक बार फिर से पटरी पर लौटेगा। उन्होंने राज्य सरकार से भी जल्द हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करते हुए यात्रा को शुरू करने की मांग की है।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अलावा घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है।