कांग्रेसियों ने राज्य सरकार व PWD के खिलाफ किया प्रदर्शन
एम्स रोड पर G20 के नाम पर पैसे की बर्बादी का लगाया आरोप

ऋषिकेश। कांग्रेस ने जी 20 के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग और शहर में खस्ताहाल सड़कों को नजरअंदाज करने को लेकर सरकार और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
एम्स रोड पर शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह और महिला अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा G20 के बजट से एम्स रोड पर पेंटिंग कार्य किया जा रहा है, जबकि यह सड़क पहले से ठीक है। दूसरी तरफ ऋषिकेश शहर की सड़कें बेहत खराब हैं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है। सरकार को जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला और लल्लन राजभर ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जी20 के बजट की बर्बादी की जा रही है। बजट ऐसी सड़क पर खर्च किया जा रहा है जो कुछ समय पहले ही बनाई गई।
व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्रा और कांग्रेस संगठन महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि सरकार में बैठे लोग जनता की आवाज़ को अनदेखा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से मांग है कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजलपाल रावत, पार्षद शकुंतला शर्मा, भगवान सिंह पंवार, विजयलक्ष्मी शर्मा, अभिनव मलिक, गौरव राणा, जितेन्द्रपाल पाठी, किशोर गौड़, कमलेश शर्मा, अजय शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, ऋषभ राणा, मनोज गुसाईं, प्रदीप चंद्रा, चंद्रकांता जोशी, अशोक शर्मा, हिमांशु कश्यप, प्रवीण जाटव, उमा ओबरॉय, मनीष जाटव, त्रिलोकीनाथ तिवारी, ऋषि सिंघल, राहुल रावत, अंकुश मौर्य, सावित्री देवी आदि शामिल थे।