
उत्तराखंड की सियासत में अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार सड़कों पर मजमा जमा दिया। विकल्प के तौर पर खुद को पेश करने वाली आम आदमी पार्टी का हरिद्वार में रोड शो के दौरान उमड़ा हुजूम इसकी तस्दीक करता भी दिखा। उधर, केजरीवाल ने जहां ऑटो रिक्शा वालों से संवाद और सवारी कर दिल्ली जैसे वोट बैंक को साधने की कोशिश की। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोक परलोक सुधारने की गारंटी के तहत फ्री स्कीम में तीर्थयात्रा को भी शामिल बताया।
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री तीसरी बार आज उत्तराखंड दौरे के तहत बरास्ते जौलीग्रांट हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने सिडकुल स्थित एक होटल में सबसे पहले ऑटो रिक्शा चालकों से संवाद किया। फिर ऑटो रिक्शा की सवारी गांठकर खुद को आम आदमी दर्शाने की भरपूर कोशिश की। मीडिया से मुखातिब हुए तो यहां उन्होंने ऑटो रिक्शा वालों के दर्द के चर्चे छेड़कर उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली जैसी सुविधाएं देने का वादा किया।
इसके बाद केजरीवाल ने अपनी तीसरी गारंटी की इस बात के साथ घोषणा की कि उनकी सरकार आई तो लोगों के लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाएंगे। कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के बुजुर्गों को अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतार पुर के मुफ्त दर्शन कराएगी।
वोट चैलेंज में केजरीवाल ने किसी विज्ञापन जैसा दावा किया कि जो एकबार ‘आप’ को वोट देता है, वह किसी और पार्टी को वोट नहीं करता। साथ ही भाजपा और कांग्रेस को स्टिंग पार्टी बताया। कहा कि दोनों के पास एक दूसरे के स्टिंग हैं, लेकिन सजा किसी को नहीं होती। जनता दोनों के बीच पिस रही है। इसलिए आप तीसरे विकल्प के रूप में उत्तराखंड में आई है। कहा कि सरकार बनने पर आप फ्री बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेगी। कहा कि चुनाव से पहले उत्तराखंड के लोगो को कंप्लीट घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के बाद अरविंद केजरीवाल ने परशुराम चौक से शंकर आश्रम चौक तक रोड शो किया। इस दौरान सड़कों पर आप के कार्यकर्ताओं के अलावा केजरीवाल को देखने वालों की भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जिससे केजरीवाल और उनके साथ सीएम के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल भी गदगद नजर आए।