
Budget 2023 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2023 को आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला बजट बताया। कहा कि यह बजट अमृतकाल के विजन को बताता है। विश्वास है कि उत्तराखंड इस बजट से पूरी तरह से लाभान्वित होगा।
सीएम धामी ने केंद्रीय बजट 2023-24 के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्गों के विकास की रूपरेखा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। 2014 से सरकार के प्रयासों से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी एवं भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।
उन्होनें कहा कि बजट 2023-24 देश के समावेशी विकास और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने वाला है। समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र को समर्पित ये बजट, अमृतकाल के विजन को बताता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की यह बजट सच्चे मायनों में अमृतकाल का बजट है। युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग का बजट है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड राज्य तथा प्रदेशवासी बजट से पूर्णतः लाभान्वित होंगे।