चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साहः महाराज

• बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने महाराज से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही विधिवत आरंभ चारधाम यात्रा पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाह करते हुए श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कहा कि यात्रा को लेकर तीर्थाटकों में खासा उत्साह है। अब तक लगभग 25 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। जीएमवीएन ने भी करीब 12 करोड़ बुकिंग कर दी है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यख हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण को शुभकामनाएं दी। बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने महाराज से शिष्टाचार भेंट भी की। इस दौरान महाराज ने अपील की कि श्रद्धालु सहयोग की भावना के साथ अपनी यात्रा को संपादित करें।
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री अपने स्वास्थ्य के अनुसार ही यात्रा को प्लान करें। आवश्यक दवाएं, उपकरण और दस्तावेज साथ रखें। यहां आकर सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करें। बताया कि 30 अप्रैल से शुरू पंजीकरण के तहत अभी तक 24,37, 444 यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। जिनमें से डेढ़ लाख के लगभग श्रद्धालु चारों धामों में दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं।
महाराज ने बताया कि जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों के लिए फरवरी माह से शुरू ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग में अब तक 11,84,78,601 रुपये से अधिक की बुकिंग भी की जा चुकी है। जो कि चारधाम आने के लिए तीर्थयात्रियों के उत्साह को दर्शाता है।