
ऋषिकेश। एम्स में भर्ती गुलदार के हमले में घायल बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बच्ची को एक दिन पहले श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
एम्स के बुलेटिन के अनुसार श्रीनगर गढ़वाल से लाई गई सात वर्षीय बच्ची को शुक्रवार की देररात करीब एक बजे ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थित के मद्देनजर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
एम्स के चिकित्सकों के अनुसार बच्ची सर्वाइकल इंजिरी व स्पाइन इंजिरी से ग्रसित है। न्यूरो सर्जरी आईसीयू में उसे सघन निगरानी में रखा गया है। डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा की देखरेख में उसका एमआरआई किया जाएगा।
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि बच्ची की स्थिति अत्यधिक गंभीर है। गंभीर चोट के कारण उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। गर्दन में चोट के कारण सारा शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। हाथ व पैरों में कोई मूवमेंट नहीं है।