Breaking News: ठहरिए! केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थायी रोक
यात्रियों से यथास्थान रहने की अपील, रुद्रप्रयाग पुलिस ने प्रसारित की सूचना
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा पर पूरी तरह से रोक हटने के बाद इनदिनों तीर्थस्थलों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। मगर, मौसम विभाग के अलर्ट और पहाड़ों में बारिश शुरू होने पर सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। यात्रियों से यथा-स्थान रहने की अपील की गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से सोशल मीडिया सेल ने इंटरनेट पर इसबाबत सूचना प्रसारित की है। बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा आगामी दिवसों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर 18 अक्टूबर के दिन के लिए रेड अलर्ट घोषित है। ऐसे में यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के दृष्टि से जनपद में केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं से अपील है कि जो जहां पर हैं, वहीं पर बने रहें। स्थिति सामान्य होने तक केदारनाथ धाम की यात्रा पर नहीं आएं।