Uttarakhand: तेजी से करें Heliports और Helipads का निर्माणः CS

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने अधिकारियों को प्रदेश में हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दूर-दराज के क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों की तलाश के साथ वहां हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स तैयार करने को भी कहा।
सोमवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय में हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को हेलीपोर्ट्स एवं हेलीपैड्स के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के खास तौर पर निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिन स्थानों पर हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, जल्द ही उनकी डीपीआर तैयार कर ली जाए। लैंड ट्रांसफर में अटके मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर निस्तारित किया जाए।
पर्यटन विभाग को सीएस ने प्रदेश के दूर-दराज के अनछुए क्षेत्रों में भी पर्यटन स्थलों की तलाश लगातार जारी रखने, उन्हें विकसित करने के साथ हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स तैयार करने को भी कहा।
समीक्षा बैइक कमें सचिव दिलीप जावलकर, सीईओ सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी सी. रविशंकर समेत कई संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।