1000 श्रद्धालु कर सकेंगे हरदिन हेमकुंड साहिब के दर्शन
श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने जारी की यात्रियों के लिए गाइडलाइन

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा पर रोक हटते ही 18 सितंबर शनिवार के दिन से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन भी कर सकेंगे। गुरूद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने कोविड महामारी के मद्देनजर दर्शनार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
शुक्रवार को ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गाइडलाइन की जानकारी दी। बताया कि अब श्रद्धालु श्रीहेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए भी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते जा सकेंगे। यहां भी अन्य तीर्थस्थलों की तरह दर्शनार्थियों की संख्या को निर्धारित किया गया है। एक दिन में 1000 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति होगी। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार ट्रस्ट ने गाइडलाइन के नियम तय किए हैं। जिसके मुताबिक हेमकुंड साहिब सरोवर में श्रद्धालुओं को स्नान की मनाही होगी।
बिंद्रा ने बताया कि यात्रा पर आने वालों को 15 पहले डबल कोविड वैक्सीनेशन या फिर 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की नेगटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। इसके बिना चेकपोस्ट पर धाम के लिए जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। बताया कि यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं को स्मार्ट सिटी वेबपोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है।
उन्होंने तीर्थदर्शनों के लिए गंभीर रोगों से पीड़ित लोगां, बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा पर नहीं आने की सलाह भी दी है। साथ ही कहा कि यात्रियों को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराना भी जरूरी होगा।