
Crime News: ऋषिकेश। बेखौफ बदमाशों ने पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के निजी मंदिर से मूर्तियों समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों को पहचानने के प्रयासों में जुटी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूर्व राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने शिकायत दी कि गंगा विहार स्थित उनके आवास के मंदिर से चोरी हुई है। मंदिर से कुल देवताओं की डोली, शिव पार्वती की दो मूर्ति, दुर्गा, लक्ष्मी व गणेश की तीन मूर्ति, दो छत्र, हाथ का कड़ा और अन्य सामान गायब हैं। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद आम लोगों का कहना है कि जब पूर्व राज्यमंत्री का घर ही सेफ नहीं है, तो उनका कैसे सुरक्षित हो सकता है। लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस करने की मांग की है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि अज्ञातों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।