
रायवाला/ऋषिकेश। हरिपुरकलां स्थित माउंट मैरी स्कूल में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 137 बच्चों के हार्ट स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
शनिवार को आयोजित चिकित्सा शिविर में विद्यालय के कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के 137 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और हृदय स्क्रीनिंग की गई। शिविर में निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया। हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह ने बताया कि एक बच्चे में हृदय सम्बन्धी विकार पाया गया है। जिसके निःशुल्क उपचार को उसके अभिभावक को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल बुलाया गया है।
शिविर संचालन के दौरान संजीवनी टीम के अलावा विद्यालय प्रबंधक विनीत शर्मा, प्रिंसिपल दीपा वशिष्ठ, शिक्षक अनिता गोस्वामी, इम्दु,अलका, माधुरी, श्वेता, अंकिता, पूनम, नंदिता, बबीता, दीप्ति, सोनिया, आरती व रिनिता आदि मौजूद रहे।