ऋषिकेशस्वास्थ्य

Rishikesh: डेंगू को लेकर एम्स ने जारी की एडवाइजरी

बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव और सामाजिक सहभागिता की अपील

ऋषिकेश। एम्स ने डेंगू की जानलेवा बीमारी को लेकर हेल्थ एडवाईजरी जारी की है। कहा कि डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है, ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है। खासकर डेंगू से बच्चों का खासतौर पर बचाव करना चाहिए। एडवाइजरी में बताया गया कि बरसात के सीजन में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। तेज बुखार से शुरू होने वाला यह रोग घातक वायरस के कारण शरीर के अन्य अंगों को भी संक्रमित करना शुरू कर देता है। समय पर इलाज न होने पर मरीज की हालत गंभीर हो जाती है।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए इसके लक्षणों और बीमारी के संक्रमण की जानकारी होनी जरूरी है। बच्चे फुल बाजू के कपड़े जरूर पहनें। बताया कि कि भारत में डेंगू का प्रकोप जुलाई से अक्टूबर तक रहता है। मादा एडीज मच्छर के काटने से पैदा इस रोग में शरीर के प्लेटलेट्स गिरने लगते है, रोगी की इम्युनिनिटी कमजोर हो जाती है। बताया कि छोटी आयु के बच्चों, डायबिटीज, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों में डेंगू के संक्रमण का खतरा सर्वाधिक होता है।

एम्स की आउटरीच सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को काटने यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से मच्छर में प्रवेश करता है, और फिर ऐसे मच्छर के काटने से डेंगू लोगों में फैलता है। वायरस रक्तप्रवाह के जरिये शरीर मे तेजी से फैलता है। बताया, एडीज मच्छर अधिकतर ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपता है। वायरस 3-10 दिनों के भीतर लक्षण पैदा करता है।

डॉ. संतोष ने बताया कि अगर शरीर मे तेज बुखार के साथ लाल रंग के चिकते या रक्तस्राव होने लगे तो यह डेंगू का रक्तस्रावी बुखार होता है। इस बीमारी को ध्यान में रखते हुए हम जागरूक रहकर अपना बचाव कर सकते हैं। एम्स के सोशल आउटरीच सेल ने सेवन प्लस वन इनिशेटिव प्रोग्राम के जरिये डेंगू पर नियंत्रण करने प्रभावशाली प्रोग्राम बनाया हैं।

सेल इस प्रोग्राम में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करता है। उनके व्यवहारिक परिवर्तन और मनोवैज्ञानिक ढंग से डेंगू जैसी महामारी से लड़ने के लिए उन्हें सक्षम बनाता है। “सेवन प्लस वन“ अभियान आशा, ए.एन.एम, नगर आयुक्त, ग्रामप्रधान की निगरानी में आसानी से चलाया जा सकता है।

डेंगू सेवन प्लस वन के मुख्य चरण
– डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्थानीय लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना एवं व्यवहार परिवर्तन तथा मनोवैज्ञानिक ढंग से डेंगू जेसी महामारी से लड़ने के लिए सक्षम बनाना।
– डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बहुउद्देशीय टीम का गठन करना एवं बहुउद्देशीय टीम को आशा, ए.एन.एम., क्षेत्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण देना।
– अपनी बस्ती, गांव और संवेदनशील क्षेत्रों में समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम करना।

क्रियाविधि
1. सेवन प्लस वन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अपने शहर, निगम या क्षेत्र में उन लोगों को चिन्हित कीजिए जहां पर विगत वर्ष डेंगू के अधिक मरीजों को देखा गया था तथा उन स्थानों को चिन्हित कीजिए जहां पर अधिक मच्छर होने की संभावना है। इस प्रक्रिया को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की मैपिंग (हॉट-स्पॉट मैपिंग ) या सोशल मैपिंग कहते हैं।
2. इसके पश्चात चिन्हित जगहों में अधिक मच्छरों वाले प्रजनन स्थलों की पहचान की जाती है।
3. इस कार्यक्रम के अगले चरण में बहुउद्देशीय टीम का गठन किया जाता है, जिसमें ए.एन.एम, आशा, स्वास्थ्यकर्मी, एनजीओ, स्थानीय स्वयंसेवीयो को सम्मिलित किया जाता है तथा आशा एवं स्वास्थ्यकर्मी द्वारा इन सभी लोगों को गहन प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें मच्छर और उसके प्रजनन-चक्र को लोगों को बताया जाता है जिसकी क्रियाविधि आगे विस्तार से बतायी गयी है।
4. बहुउद्देशीय टीम द्वारा डेंगू संवेदनशील समुदाय में जन-जागरूकता अभियान चलाएगा जिसमें सभी लोगों को डेंगू से बचने के उपाय जैसे-
ऽ पानी का इकट्ठा ना होना,
ऽ घर में स्वच्छता करना,
ऽ गमलों, कूलर में भरे पानी को समय-समय पर बदलना,
ऽ बस्ती में मच्छरों के प्रजनन स्थानों, छत पर रखे टायर, बोतल, टूटे हुए बर्तन, प्लास्टिक का सामान, गड्ढों एवं अन्य जिसमें पानी रुक सकता हो तथा निर्माणाधीन भवनों में रुका पानी आदि को नष्ट करना और इनको समय-समय पर चेक करना। उपयुक्त उपायों के लिए समाज में लोगों का व्यावहारिक परिवर्तन के साथ समय-समय पर अनुसरण भी करवाना अति आवश्यक है।
5. बहुउदेशीय टीम के साथ चिन्हित क्षेत्रों पर एक साथ प्रजनन स्थलों का सामुहिक विनाश।
6. संभावित डेंगू बस्तियों में बुखार के लक्षणों वाले लोगों की पहचान तथा उनको सुरक्षा के उपाय बताना जिससे डेंगू आगे ना बढ़ सके।

डेंगू के लक्षण
– अचानक तेज बुखार,
– सिर दर्द,
– हाथ पैरों में दर्द,
– पेट में दर्द,
– आंखों के पीछे वाले भाग में दर्द,
– नाक-मसूड़ों से खून आना,
– मांसपेशियों में जकड़न,
– जोड़ों में अत्यधिक दर्द,
– शरीर में लाल रंग के चकत्ते होना,
आमतौर पर डेंगू बुखार सामान्य बुखार के साथ धीरे-धीरे 104 फारेनहाइट डिग्री बुखार तक पहुंच जाता है।
इसके विशेष लक्षण हैं। इसका बुखार तीन प्रकार का होता है।
– हल्का डेंगू बुखार,
– डेंगू रक्तस्रावी बुखार
– डेंगू शॉक सिंड्रोम।

ऐसे संक्रमित रोगियों को एक स्थान पर आराम करने के लिए बोलना और अधिक बुखार होने पर केवल पानी और पेरासिटामोल का सेवन करने के साथ सुरक्षा के उपायों में फुल-बाजू के कपड़े पहनना, दिन में मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दे, जिससे कि मच्छर उनको ना काट सके तथा उनके शरीर के विषाणु किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति में ना पहुंच सके।

यह रक्त स्त्राव के लक्षण है, ऐसे मरीजों को तुरंत चिकित्सा परामर्श हेतु अस्पताल भेजना चाहिए उपरोक्त कार्यक्रम मोहल्ले, गाँव में सभी चिन्हित बस्तियों में लगातार सात दिन एक घंटे प्रतिदिन करने से मच्छर के लार्वा समाप्त हो सकते हैं व डेंगू से मुक्त हो सकते हैं।

बचाव
– पानी के बर्तन या टंकी को हर समय ढककर रखें।
– साफ और स्वच्छ पानी का ही सेवन करें।
– खाली बर्तनों की सतहों को अच्छी तरह साफ करने के बाद उन्हें उल्टा करके रखें।
– फुल बाजू के कपड़े पहिनें और मच्छरदानी का उपयोग करें।
– आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और ठहरे हुए पानी में कीटनाशक दवा का छिड़काव करें ताकि मच्छर के लार्वा नष्ट हो जायं।
– रूके हुए पानी को कीटाणुरहित करते रहें।
– लक्षण नजर आने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें और रक्त की जांच करवाएं।

सात दिन तक एक घंटे के इस कार्यक्रम में सभी स्थानों में सामूहिक रुप से इकट्ठे पानी को साफ करें, घर-घर का निरीक्षण करें, मच्छरों के प्रजनन स्थानों जैसे गमलों के नीचे की तस्तरी के रुका पानी फ्रिज के पीछे ट्रे के जमा पानी, कूलर में जमा पानी को साफ करें तथा शरीर को कपड़े से पूरी तरह ढक कर रखें जिससे मच्छर ना काट सके।

नगर निगम, प्रधान, स्वास्थ्य केंद्र से कीटनाशक दवाई जैसे- टेमिफास, डेल्टामेथेन आदि लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव कर सकते हैं। अगर कीटनाशक दवाई ना मिले तो परेशान ना हो रुके पानी में 30-40 मिली पेट्रोल 100/लीटर में डाल सकते हैं जिससे लार्वा भी नष्ट हो जाएंगे।

सात दिन तक लगातार एक घंटा सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम करने के बाद प्रत्येक रविवार इस कार्यक्रम को दोहराया जाएगा जिससे आपके बस्ती,गांव में डेंगू नहीं पनप पायेगा व हम डेंगू से मुक्त हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button