एजुकेशन

रेडफोर्ट स्कूल के छात्रों ने इंदौर में जीते पदक

स्कूल वापस लौटने पर प्रतिभागी छात्रों का किया गया जोरदार स्वागत

ऋषिकेश। इंदौर में एशिया के सबसे बड़े स्कूल सम्मेलन के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कई पदक जीते। वापस लौटने पर विद्यालय में छात्रों को जोरदार स्वागत किया गया।

इंदौर में आयोजित सम्मेलन में देशभर के 200 स्कूलों के 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। सम्मेलन का शुभारंभ द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल और समापन नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में हुआ।

सम्मेलन में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्तराखंड से रेड फोर्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक व प्रमाण पत्र अपने नाम किए। जिसमें कक्षा 12 के इश्मीत सिंह ने अत्यधिक अनुशंसित पुरस्कार, कक्षा 11 के ऐडन डोनेगन व कक्षा 9 के छात्रों एंजेल नेगी, अक्षत कंडवाल ने जल मृदा परियोजना में उद्यमिता विपणन के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कार जीता। वहीं संयुक्त राष्ट्र की प्रतियोगिता में इश्मीत सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा अदिति कोठारी ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया। थिएटर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की शिवांगी, कक्षा 9 से तोशी ममगाई, अनन्या नंदेचा, विजेंद्र बिष्ट, निरवान बजाज, तेजिंदर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सम्मेलन से वापस विद्यालय लौटने पर स्कूल प्रबंधक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने छात्रों की कामयाबी के लिए उनके अभिभावक और विद्यालय के शिक्षकों को श्रेय दिया।

मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, स्कूल समन्वयक अमित गांधी, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, एचआर मैनेजर केनी केडिया, राजेंद्र प्रसाद, धीरज, प्रिया, पूजा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button