देहरादून

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी का राज्यवासियों को जन्मदिन का तोहफा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों के लिए कई सौगातों की घोषणा की है। अब 100 यूनिट बिजली खर्च पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यह मानक 200 यूनिट तक होगा।

सोमवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की। जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। यह सुविधा 01 किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषित 05 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 220 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन सेलाकुई एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन आराघर एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य शामिल हैं।

उन्होंने 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन लोहाघाट व संबंधित लाइन के निर्माण कार्य, 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन धौलाखेड़ा एवं संबंधित लाइन के निर्माण कार्य तथा 132 के.वी जी.आई.एस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय और संबंधित लाइन के निर्माण कार्य जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस योजना के अंतर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य व देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने वाले कार्यों का भी शुभारंभ किया। इसमें लगभग ₹977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रुड़की, हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को कब्जा पत्र और चाबी सौंपी। कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है।

मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार, एमडी पिटकुल पी.सी ध्यानी आदि मौजूद रहे।


दिव्यांग बच्चों संग मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपना जन्मदिवस राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधितार्थ बच्चों के संग केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को केक खिलाया। वहीं दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक आदर्श विद्यालय के बच्चों ने उपहार स्वरूप एक मॉडल मुख्यमंत्री को भेंट किया। सीएम धामी ने कहा कि मुझे हर बार इस दिन यहां बच्चों के बीच आने का इंतजार रहता है। मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य आपदा प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष विनय रोहिला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रधानाचार्य अमित शर्मा, पीके अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!