
सड़कों पर तेजी से दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है। नतीजा, हर दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आम होती हैं। ऐसी एक खबर नैनिताल से आ रही है। बताया जा रहा है कि बरेली रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटे ट्रक के नीचे एक कार दब गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के सबसे व्यस्ततम इलाके बरेली रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और देखते ही देखते वह एक कार ऊपर पलट गया। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा देख मौके पर चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि जब ट्रक कार पर पलटा तो कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा सामने होता।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। हालांकि इसबीच बरेली रोड पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।