Uttarakhand: स्टेट आइकन करेंगे अधिक मतदान को जागरूक

Lok Sabha Election 2024 : देहरादून 20 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव में अधिक वोटिंग के लिए उत्तराखंड के स्टेट आइकन मतदाताओं को जागरूक करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज स्टेट आइकन के साथ इस बारे बैठक की।
बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने स्टेट आइकन से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और भी व्यापक रूप से मतदाताओं तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि आगामी 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होना है, ऐसे में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, मुक्ता मिश्रा, स्टेट नोडल ऑफिसर (स्वीप) मोहम्मद असलम, के अलावा पदमश्री प्रीतम भरतवाण, कल्याण सिंह रावत मैती, बसंती बिष्ट आदि मौजूद रहे।