Narendranagar: लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन

नरेंद्रनगर 07 मार्च 2024 (राजेंद्र गुसाईं)। ठेकेदारी प्रथा और संविदाकर्मियों के नियमितिकरण समेत लंबित कई मांगों को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी के बाद धरना प्रदर्शन किया।
गुरुवार को पालिका परिसर में जुटे सफाई कर्मचारियों ने सफाई का कार्य ठेकेदारी प्रथा पर कराये जाने का विरोध करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने इस प्रथा को समाप्त करने, संविदाकर्मियों को नियमित करने, नियमानुसार प्रमोशन ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग की।
सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार आदि ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया, तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कहा कि सरकार को उनकी मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिए।
धरना प्रदर्शन में संगठन के उपाध्यक्ष रणवीर, मदन, सुमन पाल, सुनील, सुनीता, गीता देवी, रीता, अनीता, मूंगा देवी, शोभा देवी आदि शामिल रहे।