
हरिद्वार। केदारनाथ में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर दर्शनों के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार स्थित तिल भांडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद वह लक्सर के लिए रवाना हुए।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक दिन पहले गोवर्द्धन पूजा के दिन हरिद्वार में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि वह उत्तराखंड हर शिवालय में बाबा केदार को देखते हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हरदा हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने तिल भांडेश्वर महादेव में मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना की।
इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर पहुंचने के दौरान समर्थकों की भीड़ के बीच कई आम लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार में ही गोवर्द्धन पूजा महात्म के तहत गो माता को भोग भी लगाया। इसबीच वह अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पुरी से मिलन भी पहुंचे।
मंदिर दर्शन और जलाभिषेक के बाद रावत लक्सर के लिए रवाना हुए। जहां वह चीनी मिल के सामने धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। बताया कि यहां वह किसानों के मसलों धान की खरीद ठीक से न होना, गन्ने का खरीद मूल्य घोषित होने में हो रहे विलंब, पिराई सत्र घोषित करने में हो रहे विलंब, इकबालपुर चीनी के लोगों का बकाया का भुगतान न होना और खाद मिलने में हो रही दिक्कत जैसे मुद्दों को लेकर धरना देंगे।