ऋषिकेश

Rishikesh: SBI ने ग्राहकों को बताई डिजिटल बैंकिंग की उपयोगिता

• साइबर फ्रॉड के प्रति किया आगाह, व्हाट्सएप बैंकिंग का नंबर किया जारी

ऋषिकेश। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से आयोजित टाउनहॉल मीटिंग में ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की उपयोगिता, साइबर फ्रॉड, नेट बैंकिंग में सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बैंक व्हाट्सएप सेवा नंबर भी जारी किया।

मंगलवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में एसबीआई की रेलवे रोड स्थित मुख्य ब्रांच द्वारा टाउन हॉल मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस रावत ने ग्राहकों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और एसबीआई के रिटायर्ड स्टाफ को डिजिटल बैंकिंग से रूबरू कराया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में डिजिटल बैंकिंग का चलन बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के केस भी बढ़ गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के उपयोग में विशेष सावधानियों को बरता जाना चाहिए। मुख्य प्रबंधक पल्लवी छाबड़ा ने एसबीआई ग्राहकों को अपने सभी खातों में नॉमिनेशन कराने की अपील की।

मुख्य प्रबंधक प्रशासन देहरादून वीरेंद्र जोशी ने व्हाट्सएप बैंकिंग की उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि अब ग्राहक व्हाट्सएप बैंकिंग से घर बैठे स्टेटमेंट, एटीएम, चेक बुक आदि मंगवा सकते हैं। बैंक का व्हाट्सएप नंबर 9022690226 है।

इस मौके पर कपिल कुमार, राजवीर सिंह, रूचि पोखरियाल, सुशील सकलानी, बिशन बिष्ट, मुकेश सिंघल, महेश चिटकारिया, रोशन भट्ट, डॉ .ढींगरा, शकुंतला सक्सेना आदि समेत एसबीआई की वीरभद्र, ओमकारानंद कैलासगेट, लक्ष्मणझुला रोड, आरएसीसी के स्टाफ व ग्राहक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button