Rishikesh: कांग्रेसजनों ने दी बापू और शास्त्री को श्रद्धांजलि

ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में महानगर इकाई द्वारा दोनों महापुरूषों की जयंती पर विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें बापू और शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मौके पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह और मंहत विनय सारस्वत ने कहा कि गांधी ने ही अहिंसावादी नीतियों के साथ स्वतंत्रता की नींव रखी। जिसकी बदौलत अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन पैदा हुआ।
वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर राय और देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि विश्व में महात्मा गांधी की एक अलग छवि और एक अलग स्थान है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का उद्घोष कर देशवासियों को संकट के समय एक किया।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, दीप शर्मा, मनीष शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, विजयपाल रावत, चंदन पंवार, ऋषि सिंघल, ब्रिज भूषण बहुगुणा, सरोज देवराड़ी, कमलेश शर्मा, जगत नेगी, मधु मिश्रा, सिंगराज पोसवाल, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, प्रवीण गर्ग, सोहन सिंह रौतेला, राजेश शाह, पुरंजय भारद्वाज, विजय बिष्ट, ओम सिंह पवार, विनोद रतूड़ी, मयंक पाल, योगेंद्र दत्त, सोहन सिंह रौतेला, वैभव रावत, मनीष जाटव, संजय प्रजापति आदि मौजूद थे।