मंत्री अग्रवाल ने किया पर्यावरण मित्रों को सम्मानित

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर नगर निगम के 276 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। कहा कि पर्यावरण मित्रों के बिना शहर को स्वच्छ रखना संभव नहीं है।
नगर निगम परिसर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम से पूर्व अग्रवाल ने नगर निगम में स्थित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कहा कि पर्यावरण मित्र पर्यावरण मित्र ही निकाय की रीड होते हैं। कोरोनाकाल में उन्होंने एक योद्धा की भूमिका को निभाया।
अग्रवाल ने कहा कि उनके शहरी विकास मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड को पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 6 अवार्ड मिले। जिसका श्रेय पर्यावरण मित्रों को जाता है। कहा कि उनके प्रोत्साहन के लिए सरकार ने प्रतिदिन मानदेय बढ़ाते हुए 500 रुपए किया है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्रकांत भट्ट, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, दीपक बिष्ट, सोनू पांडेय, जितेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।