स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने महिलाओं को बांटी साड़ियां

ऋषिकेश। स्वयंसेवी संस्था स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने स्वरोगजार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वर्गाश्रम में महिलाओं को इंडेक्शन सीलिंग मशीनें उपलब्ध कराई। वहीं क्षेत्र में कीर्तनी मंडली को जरूरी सामान और अन्य महिलाओं साड़ियां भी बांटी।
स्वर्गाश्रम स्थित जोंक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय ने बताया कि संस्था द्वारा क्षेत्र की कुल 500 महिलाओं को साड़ियां और कीर्तनी मंडली को जरुरी सामान देने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रयासरत है।
अध्यक्ष पार्वती नेगी ने कहा संस्था समाज के हितों के साथ ही गंगा स्वच्छता को लेकर भी लगातार कार्यरत है। मौके पर संस्था के सदस्य विजेंद्र दत्त शर्मा, महेंद्र चौधरी, नीरज चौधरी, मनीष नारंग, संजय दास, अरविंद यादव, दीनानाथ, अनीता मंडल, आशा नेगी, कमला, कृष्णा, संगीता, सीमा आदि मौजूद थे।