Snowfall: बदरी-केदार और हेमकुंड की चोटियों में बिछी बर्फ की चादर
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात, ठंड ने दी दस्तक
Snowfall In Uttarakhand: उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। चारोंधामों के साथ ही हेमकुंड साहिब की चोटियों पर पहली बर्फवारी से वातावरण में ठंड ने दस्तक दे दी है। मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते पारा लुढ़का है। लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है।
आज बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की पर्वत शृंखलाओं में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बदरीनाथ में नीलंकठ पर्वत, माणा पर्वत, और नर नारायण पर्वतों की चोटियों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। चारों धामों के साथ हेमकुंड साहिब में हिमपात से इन धामों में पहुंचे तीर्थ यात्री रोमांचित हैं।
बदरीनाथ में इनदिनों श्राद्ध पक्ष के चलते पिंडदान के लिए तीर्थयात्रियों की अच्छी आमद है। धाम में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश जारी है। यहां पहुंचे तीर्थयात्री बर्फवारी को देखकर बेहद रोमांचित दिखे। मौसम के मिजाज को देखते हुए माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक धाम में भी हिमपात संभव है।
केदारनाथ में भी मौसम का मिजाज बदलने और बारिश के कारण यात्रा को फिलहाल रोका गया है। जिसके कारण विभिन्न पड़ावों पर हजारों यात्री रुके हुए हैं। बारिश थमते ही यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने केदारनाथ में यात्रियों से दर्शन के बाद वापस तुरंत वापस लौटने का आग्रह किया गया है।