![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/10/sidcl-fire-14-oct-2021.jpg)
हरिद्वार में सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड के चार वाहन मौके पर आग को काबू करने में जुटे हुई हैं। फायर ब्रिगेड वाहन कम पड़ने पर हरिद्वार की मायापुर यूनिट से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई।
हरिद्वार के इंडस्ट्रीयल एरिया में रैपिड कंपनी में अचानक आग के गोले उठने लगे। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि लपटें और धुंआ दूर से ही दिखाई दिया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग मोर्चा संभाला। इस वक्त दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने में लगातार जुटी हुई हैं।
आग इतनी भीषण थी, कि सिडकुल यूनिट की दो गाड़ियां भी जब कम पड़ गई, तो मायापुर यूनिट से दो और दमकल वाहन मंगाए गए। चारों ही वाहन लगातार आग बुझाने में जुटे हैं।
इसबीच भीषण आग को देखकर आसपास के एरिया में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से हुए नुकसान का आंकलन भी बाद में किया जाएगा।