
Earthquake in Uttarkashi: उत्तरकाशी। जनपद में आज फिर से भूकंप के तेज झटके से घबरा कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जनपद के बाड़ाहाट रेंज के उत्तरों के जंगल में मुक्ता टॉप पर बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गईं। हालांकि कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तरकाशी जिले को जोन 5 में रखा गया है। 1991 में आए सबसे बड़े भूकंप ने जिले के कई क्षेत्रों में व्यापक तबाही मचाई थी। इसके बाद आज तक जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अर्थक्वेक के झटके आते रहे हैं। बीते जुलाई महीने में भी उत्तरकाशी क्षेत्र में 3 बार झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.6 थी।
रविवार सुबह 10.43 मिनट पर जनपद के बाड़ाहाट रेंज में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 मापी गईं भूकंप की डेप्थ मुक्ता टॉप पर करीब 5 किमी. जमीन के नीचे बताई गई है। बताया गया कि झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर आ गए।