सोमेश्वर महादेव मंदिर में 19 अगस्त से शिव महापुराण कथा
मंदिर में चांदी की जलहरी स्थापित, कई लोगों को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश। बनखंडी स्थित सिद्धपीठ सोमेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। वही आज मंदिर में चांदी की जलहरी स्थापित की गई।
सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने यह जानकारी दी। बताया कि आगामी माह 19 अगस्त से मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि आज महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए चांदी की जलहरी स्थापित की गई। जिससे भीड़भाड़ के समय श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में आसानी होगी।
वही बैठक के दौरान महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले निशांत अरोड़ा, संजीव भट्ट, संजय कक्कड़, संदीप खुराना और रमेश अरोड़ा को सम्मानित किया।
बैठक में अमृतलाल, नरेश शर्मा, कमल सिंह, हरिराम अरोड़ा, अतुल पुंज, रमेश अग्रवाल, राजकुमार, पवन सरीन, चिराग सरीन, हरिचरण सिंह, प्रतीक कालिया संजय कक्कड़ आदि मौजूद थे।