कोटद्वार। दुग्गडा के पास हादसे के शिकार बाइक सवार को घुप्प अंधेरे में रेस्क्यू कर एसडीआरएफ के जवानों ने जीवनदान दिया। बाइक सवार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरा था।
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात SDRF कोटद्वार को दुग्गड़ा के पास एक दुर्घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद एएसआई संजय नेगी के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सुरक्षा उपकरणों के साथ अंधेरे में ही खाई में उतरकर बाइक सवार को तलाश का रेस्क्यू किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी SDRF टीम की मदद की।
एसडीआरएफ की टीम ने बाइक सवार युवक नवीन (32) पुत्र युद्धवीर सिंह, निवासी भेलड़ा पट्टी सीला पांच, कोटद्वार को सुरक्षित रेस्क्यू कर आपात 108 सेवा के जरिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया।