रुद्रप्रयाग। मयाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर ऑल्टो कार हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन में घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है। एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि को सूचना मिली कि मयाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया है। टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर टीम को ऑल्टो कार संख्या भ्च्.12ज्ञ 4864 खाई में गिरी मिली। कार में 05 लोग सवार थे। जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे। तिलवाड़ा से थोड़ी दूरी पर अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए।
एसडीआरएफ टीम ने घने अंधेरे के बावजूद मशक्कत कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक का शव पुलिस के सुपुर्द किया।
हादसे मृतक की पहचान वीरू गिरी (30) निवासी उत्तरप्रदेश के रूम में हुई। जबकि घायलों के नाम दिलेर सिंह पुत्र गुलजार (32) निवासी मध्यबाड़ा हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत पुत्र बलवंत (18) और बलवीर सिंह पुत्र गुरुवंश, सभी निवासी हिमाचल प्रदेश हैं।