Crime: दुर्लभ प्रजाति के 45 कछुओं सहित दो गिरफ्तार
Crime News: रुद्रपुर। सूचना के बाद चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 45 दुर्लभ प्रजाति के कुछओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के दोनों आरोपी कछुओं को बेचने के लिए किच्छा ले जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पुल भट्टा क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों की सक्रियता की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया। इसबीच पुलिस को पुलभटृ बहेडी बार्डर स्थित वन चौकी के बैरियर पर बाइक आर रहे दो लोगों पर शक हुआ।
पुलिस ने उन्हे रोककर जब तलाशी ली तो उनके पास एक थैले से दुर्लभ प्रजाति के 45 कछुए बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मंतोष विश्वास पुत्र मनोरंजन विश्वास व ज्योतिष गाइन पुत्र जगदीश गाइन निवासी बंगाली कालोनी थाना किच्छा बताया। बताया कि वह रामगंगा नदी बरेली से कछुओं को पकड़ कर लाए हैं। जिन्हें बेचने के लिए किच्छा ले जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।