![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/06/18-jun-2022-rishikesh-kuldep-aswal-cycle-journey.jpg)
Rishikesh News: ऋषिकेश। साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचने वाले 58 वर्षीय कुलदीप असवाल का ऋषिकेश वापसी पर ब्लू राइडर क्लब के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।
ब्लू राइडर साइकिल क्लब के प्रवक्ता राकेश सिंह मियां ने बताया कि क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल ने 13 जून को ऋषिकेश से साइकिल द्वारा केदारनाथ यात्रा शुरू की थी। 16 जून को वह केदार बाबा के परिसर में साइकिल के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने केदार आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने बताया के आज कुलदीप असवाल करीब 500 किमी. की यात्रा को साइकिल से ही पूरी कर केदारनाथ से वापस लौटे। बताया कि कुलदीप असवाल ऋषिकेश के पहले साइकिलिस्ट हैं जिन्होंने साइकिल से केदारनाथ तक की यात्रा की।
वहीं, केदारनाथ से लौटे कुलदीप असवाल ने बताया कि करोनाकाल के दौरान उनका शुगर लेबल बढ़ गया था, जिसे उन्होंने साइकिलिंग के जरिए ही कंट्रोल किया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। असवाल ने आम लोगों से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए साइकिलिंग को अपनाने का आह्वान भी किया है।
वापसी पर क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष ज्योति शर्मा की अगुवाई में तपोवन पहुंचने पर फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। मोके पर संजय शर्मा, भरत गुसाईं, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, योगेश पाल, अशोक नेगी, कमलेश डगंवाल, पंकज ब्रेजा, वीरेंद्र नौटियाल, विकास अत्री, राजीव गावडी, सरदार बलवीर जसल, चंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, प्रकाश डोभाल, प्रदीप शर्मा, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैंतुरा, अजय प्रजापति, राजीव आनंद आदि मौजूद थे।