गदरपुर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी बताए जा रह हैं। पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि हादसे में डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह तड़के करीब चार बजे एक पिकअप वाहन सवारियों को लेकर रुद्रपुर से गदरपुर जा रहा था। इसबीच सूरजपुर के पास एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बताया गया कि टक्कर के चलते पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने रुद्रपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं पिकअप चालक व एक अन्य को चोटें आई हैं। मृतक की पहचान ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) और रमेश कुमार (26) के रूप में हुई है। चालक सरनाम और दिगंबर हल्के जख्मी हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम भेजा। वहीं डंपर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।